देश में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही गिरावट, मृतकों की संख्या में भी आयी कमी

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं तथा पहले की तुलना में अब मृतकों की संख्या में भी कमी आयी है। देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6396 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इससे 201 लोगों की मौत हुई है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 42944995 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 514589 पर पहुंच गई है। संक्रमण के मामले काफी तेजी के साथ घटने से सक्रिय मामलों की संख्या 70 हजार से नीचे पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 7255 की गिरावट आने से देश भर में 69897 सक्रिय मामले रह गये हैं।

देश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6396 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इससे 201 लोगों की मौत हुई है, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 42944995 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 514589 पर पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 42367070 लोगों को निजात मिल गई है, जबकि 1,78,29,13,060 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है। फिलहाल देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत बनी हुई हैं, जबकि 0.16 फीसदी सक्रिय मामले हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2612 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 19855 रह गयी।

वहीं, 4673 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6421042 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 65758 हो गया है। वहीं, महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 689 घटकर 8954 रह गये हैं। इस दौरान राज्य में 1144 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7714719 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 143718 हो गया है। तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 487 घटकर 3950 रह गये है।

वहीं 778 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3408373 हो गयी है, जबकि एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38010 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 317 घटकर 3928 रह गयी है। इस दौरान 689 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3897928 हो गयी है। वहीं 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39979 पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =