There is a need to take inspiration from the biography of Lal Bahadur Shastri: Shubhendu Adhikari

लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत : शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता: लाल बहादुर शास्त्री मिशन फाउंडेशन की तरफ से रवींद्र सरणी स्थित जमुना भवन , नागरिक स्वास्थ्य संघ में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

उन्होंने जिस पथ को दिखाया उस पर लोगों को चलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इससे ही देश व समाज का भला हो सकता है। फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी कमल सोनकर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का पालन किया गया।

अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दूसरी तरफ इस मौके पर सावर धनानिया, आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, रिटायर्ड कर्नल राजीव श्रीवास्तव, समाजसेवी कृष्णेन्दु मुखर्जी,

एनएसएस के सेक्रेटरी विकास चांडक, कोलकाता नगर निगम की पार्षद मीना देवी पुरोहित, पार्षद व भाजपा नेता विजय ओझा, समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रकाश, लाल बहादुर शास्त्री मिशन फाउंडेशन के चेयरमैन अनिल चनानी,

प्रेसिडेंट अशोक जायसवाल, कोषाध्यक्ष रमन मेहरोत्रा, संस्थापक महासचिव कमल सोनकर, ज्वाइंट चीफ़ पैटर्न मुकेश नंदन, राजेश सिंह, किशन झंवर, दीपक मिश्रा व अन्य उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =