कोलकाता। बंगाल विधानसभा में प्रवेश से पहले विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार विपक्षी नेताओं को डराने और धमकाने में जुटी हुई है।
उनका कहना था कि तृणमूल ने विशेष रूप से हिंदू नेताओं को निशाना बना रखा है और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ आक्रामक तरीके से कार्रवाई की जा रही है।
शुभेंदु अधिकारी ने सुदर्शन पर हुए हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को डराने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने बाराबनी के आईसी के निलंबन का समर्थन किया, लेकिन साथ ही यह आरोप भी लगाया कि सिर्फ पुलिस ही नहीं, बल्कि तृणमूल के कुछ लोग भी इस मामले में शामिल हैं।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नरेंद्र चक्रवर्ती के माध्यम से दक्षिण कोलकाता पुलिस गार्ड को पैसे भेजे गए थे, जो सत्ता के दुरुपयोग को दिखाता है।
शुभेंदु ने चुनौती दी कि अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सच में सुधार चाहती हैं, तो एक दिन विपक्षी नेताओं को बुलाकर उन्हें बैठकर सारा हिसाब देने का मौका दिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार में हिम्मत है, तो अजीत सिंह को सस्पेंड कर दिखाएं। उनके इस बयान ने तृणमूल सरकार को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है, और इस मामले में राजनीतिक तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।