मुंबई। वैश्विक बाजार के मिले जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मारुति, रिलायंस, टीसीएस, इंफोसिस और एलटी समेत 20 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन भी गिरकर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 185.24 अंक टूटकर 55381.17 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 61.80 अंक फिसलकर 16522.75 अंक पर रहा। इस दौरान बड़ी और मझौली कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत उतरकर 23,119.65 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.62 प्रतिशत चढ़कर 26,534.53 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3462 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1487 में बिकवाली जबकि 1844 में लिवाली हुई वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह एनएसई में 31 कंपनियां गिरावट पर जबकि शेष 19 तेजी में रही। बीएसई में 13 समूह गिरे जबकि पांच चढ़े वहीं एक में स्थिरता रही। इस दौरान पावर 1.70, टेक 1.18, हेल्थकेयर 1.16, आईटी 1.04, दूरसंचार 0.63, यूटलिटीज 1.51, तेल एवं गैस 0.58, रियल्टी 1.15, सीडीजीएस 0.33 और एफएमसीजी समूह के शेयर 0.65 प्रतिशत गिर गए।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14, हांगकांग का हैंगसेंग 0.56 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 प्रतिशत उतर गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.32 और जापान का निक्केई में 0.65 प्रतिशत की बढ़त रही।