मुंबई। अमेरिकी उपभोक्ता मांग के कमजोर आंकड़ों से दुनिया में एक बार फिर मंदी का खतरा मंडराने की आशंका में वैश्विक बाजार के गोता लगाने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर सीडी, ऊर्जा और एफएमसीजी समेत 12 समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार की पिछले लगातार दो दिन की तेजी आज थम गई।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.31 अंक अर्थात 0.31 प्रतिशत की गिरावट लेकर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60858.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.32 प्रतिशत उतरकर 18107.85 अंक पर आ गया।
इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.06 प्रतिशत टूटकर 25,171.93 अंक और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत गिरकर 28,773.27 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3626 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1927 में बिकवाली जबकि 1585 में लिवाली हुई वहीं 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इसी तरह एनएसई में 34 कंपनियों के शेयर लुढ़के जबकि 15 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।बीएसई में 12 समूहों में गिरवट दर्ज की गई। इस दौरान यूटिलिटीज 1.23, पावर 1.02, कमोडिटीज 0.41, सीडी 0.69, ऊर्जा 0.69, एफएमसीजी 0.83, वित्तीय सेवाएं 0.11, हेल्थकेयर 0.37, दूरसंचार 0.64, ऑटो 0.49, बैंकिंग 0.35, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.80 और टेक समूह के शेयर 0.23 प्रतिशत गिर गए जबकि शेष में तेजी का रुख रहा।