कोलकाता : बाबू घाट के समीप पानी घाट- 2 पर गंगासागर तीर्थ यात्रियों के सेवा कार्यों का सिलसिला पिछले लगभग 40 वर्षों से जारी है। मंधर बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख रहे समाजसेवी रामलगन मिश्र ने इस सेवा की शुरुआत की थी। आज वे नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा शुरू की गई तीर्थ यात्रियों की सेवा जारी है। श्री श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे इस सेवा कार्य में राम लगन मिश्र का पूरा परिवार जुटा हुआ है। उनके साथ अन्य विभिन्न संस्थाएं भी इस सेवा कार्य को आगे बढ़ा रही हैं। पहले की अपेक्षा इस सेवा कार्य का विस्तार हुआ है। अजय कुमार मिश्र (पप्पू) ने बताया कि इस बार यहां सेवा शिविर 31 दिसंबर से शुरू है और 14 जनवरी तक चलेगा।
इस दौरान प्रतिदिन इस शिविर में सैकड़ों साधु, संत एवं अन्य तीर्थयात्री चाय, नाश्ता, दोपहर एवं रात का भोजन कर रहे हैं। इसके अलावा प्रतिदिन एक सौ से ज्यादा जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए जा रहे हैं। यहां स्थापित शिवलिंग का भव्य श्रृंगार श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित कर रहा है। तीर्थ यात्रियों के सेवा कार्य में प्रियदर्शी मिश्रा, अजय प्रसाद मिश्रा, प्रथम पांडे, सारिका पाठक, रेनू मिश्रा, सोनी पांडे, शशिकांत सिंह, वंदना श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, दीपा वाछानी, आकाश मिश्रा, राहुल मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता दिन- रात जुटे हुए हैं।