खड़गपुर ब्यूरो: केंद्रीय विद्यालय संगठन कोलकाता संभाग के सहायक आयुक्त श्री अमित वैद्य के नेतृत्व में एक दल ने विद्यालय में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक एवं शिक्षकों ने निरीक्षण दल का औपचारिक स्वागत किया ।
श्री संग्राम बनर्जी प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 खड़गपुर, श्री अभिषेक त्रिपाठी प्राचार्य पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 कलाइकुंडा, श्री प्रमोद बारिक उप प्राचार्य, श्रीमती प्रतिमा बेहरा ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों को विषय के बारे में अनेक सूक्ष्म जानकारियां दी।
सहायक आयुक्त श्री अमित वैद्य ने बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ में विचार-विमर्श किया और उन्हें अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए नियमित अध्ययन और अभ्यास के लिए सुझाव दिए। निरीक्षण के पश्चात शिक्षकों एवं अधिकारियों की बैठक का आयोजन हुआ ।
जिसमें निरीक्षण दल के अधिकारियों ने कक्षाओं के अवलोकन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अपने विचार रखे, बोर्ड परीक्षा में गुणात्मक परिणाम हेतु अनेक सुझाव दिए जिसे विद्यार्थियों पर लागू करने की आवश्यकता है।
नियमित अभ्यास, अच्छा खान-पान, समय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच में संवाद की आवश्यकता पर जोर दिया। निरीक्षण दल ने विद्यालय की सभी गतिविधियों की सराहना की। प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक ने सभी शिक्षकों और निरीक्षण दल का आभार व्यक्त किया ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।