तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के छात्रों के साथ बड़े पैमाने पर कराटे चैंपियनशिप 2025 का आयोजन मेदिनीपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया। अब तक यह कराटे जिले के विभिन्न हिस्सों में कई प्रशिक्षण केंद्रों में सिखाया जाता था I इसका आयोजन रासबिहारी पाल ने किया।
मेदिनीपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में विधायक सुजॉय हाजरा, विधायक दिनेन रॉय, संजीव तोरी, गोविंद हलदर, अनिमेष डे, सौमेन खान, सैयद नाजिम हबीब, सोमनाथ दास, अनुप कुमार बनर्जी, मृणाल कांति बारिक, निर्मल्य चक्रवर्ती, इंद्रजीत पाणिग्रही, सुशांत पुतांड और अन्य उपस्थित रहे।
शुबोजीत सिशिंकाई शितो-रयु कराटे-डो अकादमी की ग्वालतोड़ और चंद्रकोणा रोड शाखाओं से कुल 27 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
सब जूनियर वर्ग में जीत रजक, अनिक सामंत, भार्गवी पाल, रूदंस पाल, अद्रित घोष, युवराज महतो ने स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 12 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज जीते हैं। कोच शुबोजीत चक्रवर्ती ने कहा, हम इस सफलता से बेहद खुश हैं।
हमारी अकादमी के छात्रों ने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को हराकर पुरस्कार जीते हैं। इसने हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है I शायद हम समाज की नजरों में गरीब हैं लेकिन छात्रों की सफलता हमें इस बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी।
कई प्रतियोगी गरीब परिवारों से हैं। एकेडमी के छात्रों ने तमाम बाधाओं को पार कर उच्चस्तर पर सफलता हासिल की I उन्होंने बताया कि उन्हें कुल 36 पदक मिले I आजकल कराटे आत्मरक्षा एक अंतरराष्ट्रीय खेल बन गया है इसलिए इसे सीखना हर किसी के लिए बहुत जरूरी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।