श्री जैन विद्यालय हावड़ा बालिका और बालक विभाग का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

हावड़ा। श्री जैन विद्यालय हावड़ा बालिका विभाग माध्यमिक का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल ने बताया कि, विद्यालय की छात्रा शगुन बेनिया 620 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, रिशु गुप्ता ने 617 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं मेघा अग्रवाल ने 616 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान ग्रहण किया।

इस वर्ष बालिका-विभाग में कुल 204 छात्राएं माध्यमिक परीक्षा में बैठी थी, जिनमें 88 छात्राएं प्रथम श्रेणी से एवं शेष द्वितीय श्रेणी से पास हुई। विद्यालय के सचिव सचिव ललित कांकरिया ने उत्तीर्ण सभी छात्राओं सहित विद्यालय की शिक्षिकाओं को बधाई दी।

दूसरी तरफ श्री जैन विद्यालय हावड़ा (बालक-विभाग) का परीक्षा परिणाम भी रहा शत-प्रतिशत। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदु जोसेफ चौधरी ने बताया कि विद्यालय का छात्र अमन गुप्ता 649 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहा, वहीं द्वितीय स्थान पर सुभम कुमार सिंह 636 अंक, तृतीय स्थान पर दीपक साव 618 अंक। इस वर्ष विद्यालय में माध्यमिक की परीक्षा में कुल 176 छात्र बैठे थे, जिसमें 99 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए शेष सभी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।

प्रधानाध्यापिका इंदु जोसेफ चौधरी ने कहा कि यह परीक्षा परिणाम विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत,छात्रों के लगन एवं विद्यालय प्रशासन के पूर्ण सहयोग का प्रतिफल है, उन्होंने कहा कि मैं ऐसी कामना करती हूं की आगामी वर्षों में मेरे विद्यालय के छात्र इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय के सचिव ललित कांकारिया ने विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम पर बधाई दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − thirteen =