जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन 13 से 19 दिसंबर, 2024 तक हावड़ा, कोलकाता में होने जा रहा है

कोलकाता। श्री महापुराण आयोजन समिति (प.बं.) के तत्वाधान में सांस्कृतिक एवम् धार्मिक राजधानी कोलकाता/हावड़ा में सार्वजनिक 108 श्रीमद् भागवत कथा का विराट आयोजन श्री लक्ष्मी विलास गार्डन, फॉरशोर रोड़ हावड़ा (दक्षिण) में 13 से 19 दिसंबर, 2024 दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक होने जा रहा है। व्यास पीठ पर सुशोभित पद्मविभूषण जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का श्रवण करवाएंगे।

सोमनाथ अदुकिया, कैलाश जी बलदेवा, राम अवतार झुनझुनवाला, राज कुमार मित्तल, रमाकांत देवड़ा, महावीर अग्रवाल, कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी के कोलकाता आने के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित थे।

श्री महापुराण आयोजन समिति के ट्रस्टी श्री सोमनाथ अदूकिया ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महाराजश्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

दूसरे ट्रस्टी श्री कैलाश बालदेवा ने बताया कि महाराज श्री का अस्थायी निवास हावड़ा में ही रहेगा। उनके दर्शनार्थ और कथा श्रवण को आने वाले भक्तों की उचित व्यवस्था की जाएगी।

श्री अदुकिया ने बताया कि यद्धपि हमारी संस्था का यह पहला ही बड़ा आयोजन है पर हमारे सहयोगियों, कार्यकर्ताओं में कथा को लेकर बहुत उत्साह है और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अग्रणी संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। यह एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। सभी भक्तों से निवेदन है कि वो इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + three =