तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के विजयी उम्मीदवार शांतनु दे चुनाव से पहले अपना वादा निभाने के लिए आगे आए। गड़बेत्ता के प्रमुख शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता शांतनु दे ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के लिए लड़ते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद की सीट संख्या 49 से 17632 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने वादा किया था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में जितने भी वोट से जीतेंगे, उतने पेड़ लगाएंगे और उनका पालन-पोषण करेंगे। जो लोग इस जिम्मेदारी के लिए साथ आएंगे उन्हें भी इस गतिविधि में शामिल करेंगे। पूर्वा चक्र धन्यडीहा प्राथमिक विद्यालय के बगल के खेल के मैदान में उन्होंने पौधरोपण किया।
खेत के तीन किनारों पर सुंदर बाड़बंदी के साथ देवदार, पलाश, कृष्णचूड़ा, राधाचूड़ा, साल, महोगनी, पपीता और आम के लगभग तीन सौ पौधे लगाए गए हैं। वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों से आये शिक्षकों व शुभचिंतकों ने आठ सौ से अधिक पेड़ों को गोद लिया है। गड़बेत्ता थाना ओसी अंजनी कुमार तिवारी, अमलगोड़ा रेंजर चंचल कुमार गोस्वामी, गड़बेत्ता रेंजर खुर्शीद गाजी आलम, स्थानीय पंचायत एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सेवाब्रत घोष, गड़बेत्ता -1 ब्लॉक एआई धृतिमान रॉय, गड़बेत्ता -1 ब्लॉक पंचायत समिति के कार्यकारी मिठू प्रतिहार और पुतुल अधिकारी।
गड़बेत्ता नंबर 4 ग्राम पंचायत प्रधान देव दुलाल मंडल, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बीरेन पाल, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और लेखक मंगल प्रसाद माईती, पर्यावरणविद सामाजिक कार्यकर्ता, मणिकंचन रॉय, नरसिंह दास, मृत्युंजय सामंत, बिप्लब आर्य, शेख असेकुल रहमान, शेख गुलाम नबी, बिप्लब बनर्जी, शांतनु नंदी तथा बिप्लब दे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने शांतनु दे की पहल की सराहना की।