मासूमों की संस्था “कमसोमल” ने किया तूफान पीड़ितों के बीच राहत वितरण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विनाशकारी तूफान “यास” के तांडव से तहस – नहस पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में बुधवार को बच्चों और किशोरों की संस्था ” कमसोमल ” की ओर से तूफान पीड़ित मासूमों के खाद्य व राहत सामग्री का वितरण किया गया । बता दें कि कमसोमल राजनैतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) की किशोर वाहिनी है । कोलाघाट के 62 बच्चों के बीच खाद्य , वस्त्र और राहत सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर संगठन के जिला संयोजक सुदर्शन मन्ना व गणेश गुच्छाइत तथा टिया आदक समेत बड़ी संख्या में सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर समेत कई जिलों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। उसकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता। फिर भी अपने सामर्थ्य के अनुसार हमने छात्रों की मदद करने की कोशिश की है। आवश्यकता होने पर फिर सहायता की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =