बहाली नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन

पारो शैवलिनी, चित्तरंजन : नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर धरना पर बैठे एक्ट अप्रेंटिसों ने भरी हुंकार। चिरेका प्रशासन भवन के समक्ष आरके गेट पर गत बारह दिनों से बहाली की मांग पर धरना पर बैठे यहां के एक्ट अप्रेंटिसों ने बहाली नहीं होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही। एक्ट अप्रेंटिस‌ एसोसिएशन के बैनर तले ग्यारह जनवरी से आरके गेट पर शांतिपुर्वक कोविड़ के नियमों का पालन करते हुए इन आंदोलनकारियों ने एकबार फिर प्रशासन के आश्वासन पर धरना को शनिवार से यह कहकर स्थगित कर दिया कि अगर प्रशासन अपनी बात को पूरा नहीं करती तो आने वाले दिनों में हमलोग और जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

आंदोलन स्थल पर ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती का पालन करते हुए एसोसिएशन के रुपेश ठाकुर ने कहा बीते 6 वर्षों से आधी ट्रेनिंग कराकर लगातार हमलोंगो का शोषण किया जा रहा है। हाईकोर्ट से भी हमलोंगो के पक्ष में विचार आया, मगर प्रशासन हाईकोर्ट के आदेश को भी नजर अंदाज कर हमलोंगो को अंधेरे में रखे हुए है। रुपेश ठाकुर ने यह भी कहा कि शुक्रवार को चिरेका के सीपीओ ने बुलाकर धरना प्रदर्शन वापस लेने की बात कही, नहीं तो जबरन हटाए जाने की धमकी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − one =