कोलकाता। बंगाल में बुधवार को पहली बार तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी महज 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
कोलकाता की ही तरह उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा और हुगली तथा उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इधर सूर्योदय से पहले घने कोहरे से जिलों की सड़कें ढक जा रही हैं, जिसकी वजह से दृश्यता कम हो रही है। वाहन चलाने वालों को कम गति में ड्राइविंग की एडवाइजरी जारी की गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में पहले से ही तापमान काफी कम है और अधिक सर्दी पड़ रही है।