राज्यपाल ने दूसरे चरण में अच्छे काम के लिए केंद्रीय पुलिस बलों को बधाई दी

कोलकाता, Bengal Election : केंद्रीय पुलिस बलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर काम करने के तृणमूल कांग्रेस के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्कृष्ट कामकाज के लिए केंद्रीय पुलिस बलों और राज्य पुलिस की तारीफ की। दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर मतदान हुआ था। नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुकाबले उनके कभी सहयोगी रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा से उम्मीदवार हैं।

बनर्जी ने भाजपा पर नंदीग्राम सीट पर मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि केंद्रीय बल और चुनाव आयोग अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों पर 84 प्रतिशत से अधिक मतदान और नंदीग्राम में 88 प्रतिशत से अधिक मतदान प्रशंसनीय है। सीएपीएफ और पश्चिम बंगाल पुलिस का उत्कृष्ट कार्य। आने वाले चरणों में यह रुझान रहना चाहिए। सभी से मतदान करने की अपील है जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है। हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’’

बनर्जी ने बृहस्पतिवार को नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र के बोयल में एक मतदान केंद्र से राज्यपाल और चुनाव आयोग के एक विशेष पर्यवेक्षक को फोन कर मतदान में गड़बड़ी होने की बात कही थी। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के समर्थकों को भाजपा के लोग वोट नहीं डालने दे रहे। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि बनर्जी मतदान केंद्र पर गयी थीं और उन्हें करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा था क्योंकि दो समूह एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

अधिकारी के अनुसार, इस घटना के बाद सीएपीएफ जवान और वरिष्ठ अधिकारी हालात को काबू में लाने तथा मुख्यमंत्री को वहां से निकालने के लिए मौके पर पहुंचे। राज्यपाल के ट्वीट के बाद तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में पदभार संभालने के बाद से उन्होंने क्या भूमिका निभाई है। उनसे यही अपेक्षा है कि वह भाजपा और केंद्रीय बलों को क्लीन चिट देंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 11 =