आजाद हिन्द फौज का लक्ष्य अखंड भारत की सरकार : डॉ. चौधरी

उज्जैन। भारत के भविष्य के बारे में नेताजी की सबसे बड़ी योजना स्वतंत्र भारत के लिए एैसी नौकरशाही बनाने की थी, जो भारतीयता से प्रेरित हो। इसी संदर्भ में आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। भारतीय, भारतीय है और आजाद हिंद सरकार की अखंड भारत की सरकार की अपेक्षा रही है। उक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 178वीं आभासी संगोष्ठी में पराक्रम दिवस सुभाषचन्द्र बोस जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे व्यक्त किये। संगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वंदना से डॉ. सुरेखा मंत्री ने की। स्वागत भाषण गरिमा गर्ग ने दिया एवं प्रस्तावना डॉ. भरत शेणकर ने रखी।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के संबंध में उद्बोधन विशिष्ट अतिथि डॉ. अनसूया अग्रवाल, सुवर्णा जाधव, नूतन सिन्हा ने दिया एवं काव्यमयी प्रस्तुति डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. दीपिका सुतोदिया, सपना साहू, सुन्दरलाल जोशी, डॉ. सुरेखा मंत्री, डॉ. भरत शेणकर, ज्योति जलज, भुवनेश्वरी जायसवाल, रेणू अमि, सरिता सिद्धी तथा मुख्य अतिथि डॉ. अंजना संधीर ने दिया एवं अध्यक्षीय भाषण डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने दिया। संगोष्ठी का संचालन रोहिणी डावरे ने एवं आभार सुनीता हडके ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =