नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अगले वित्त वर्ष का आम बजट पेश करते हुये कहा कि समग्र कल्याण के लक्ष्य को लेकर इसको तैयार किया गया है जिसमें निजी निवेश को बढ़ावा देने और गरीबों की क्षमता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी है।श्रीमती सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश करते हुये कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक विकास दर 9.2 प्रतिशत रहने की उम्मीद है जिसके बल पर भारत दुनिया के सबसे तेजी बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने एयर इंडिया का सफलतापूवर्क विनिवेश किये जाने का उल्लेख करते हुये कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का जल्द ही प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम आयेगा।
उन्होंने कोरोना से मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि आजादी के अम़त महोत्सव से सौ साल पूरे होने पर योजना , अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, 25 साल की बुनियाद रखने वाला बजट तैयार किया गया है। यह बजट विकास को गति देगा। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री गतिशक्ति मिशन मजबूती देने के उपाय किये गये हैं ताकि अर्थव्यवस्था को बल मिल सके और भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने का रिकार्ड बनाये रख सके।
- आत्मनिर्भर भारत के तहत 16 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
- मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी
- पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिली है
- 100 साल के लिए ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
- किसानों को डिज़िटल और हाईटेक सेवाएं प्रदान करने के लिए पीपीपी मॉडल में योजना की शुरुआत होगी।
- ज़ीरो बजट खेती और प्राकृतिक खेती, आधुनिक कृषि, मूल्य संवर्धन और प्रबंधन पर ज़ोर दिया जाएगा।
- कोरोना संकट के बीच हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है।
- प्रोडक्शन से जुड़ी प्रोत्साहन योजनाओं को 14 सेक्टर्स में बहुत बेहतर रेस्पॉन्स है।
- कोविड महामारी के कारण औपचारिक शिक्षा से दूर होने वाले बच्चों के लिए वन-क्लास-वन-टीवी चैनल व्यवस्था लाई जाएगी।
- किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए, राज्य सरकारों और एमएसएमई की भागीदारी के लिए व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा।
- 44,605 करोड़ रुपये के केन-बेतवा लिंक का कार्यान्वयन किसानों और स्थानीय आबादी को सिंचाई, खेती और आजीविका की सुविधा प्रदान करने वाली 9 लाख हेक्टेयर से अधिक किसानों की भूमि की सिंचाई के लिए किया जाएगा।
- स्किलिंग प्रोग्राम को नया रूप दिया जाएगा. युवाओं के स्किलिंग, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के लिए, डिज़िटल देश ई-पोर्टल लॉन्च किया जाएगा।
- क्लास 1-12 के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने के लिए ‘वन क्लास वन टीवी चैनल’ की संख्या को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा।