The first meeting of the monitoring committee was held on Ghatal Master Plan

घाटाल मास्टर प्लान पर निगरानी समिति की हुई पहली बैठक

खड़गपुर ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत घाटाल मास्टर प्लान का कार्यान्वयन शुरू होने वाला है। निगरानी समिति की उच्च स्तरीय बैठक घाटाल स्थित एसडी ओ कार्यालय में आयोजित की गई I घाटाल सांसद दीपक अधिकारी (देव) ने कहा कि प्रतीक्षित घाटाल मास्टर मास्टर प्लान मार्च 2028 तक पूरा हो जाएगा I घाटाल मास्टर प्लान का काम अगले फरवरी में शुरू होगा I बैठक में सिंचाई मंत्री मानस भुइयां मौजूद थे I

सिंचाई विभाग के प्रधान सचिव मनीष जैन, पश्चिम मेदिनीपुर के जिला मजिस्ट्रेट खुर्शीद अली कादरी, एसपी धृतिमान सरकार, घाटाल के एस डी ओ सुमन विश्वास, घाटाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद देव, पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा मैती, उपाध्यक्ष व विधायक अजीत मैती, जिला परिषद के कृषि पदाधिकारी आशीष हुदायत समेत अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि शामिल थे I

बैठक के बाद प्रेस वार्ता में मंत्री मानस ने कहा कि मुख्यमंत्री की देखरेख में घाटाल मास्टर प्लान का काम आगामी फरवरी से शुरू होने जा रहा है I मुख्यमंत्री से परियोजना कार्य प्रारंभ के दिन उपस्थित रहने का अनुरोध किया जायेगा I

देव ने कहा, ”परियोजना को पूरा करने के लिए सहयोग की जरूरत है. इसका मतलब यह नहीं है कि किसी राजनीतिक दल को आश्वस्त करना होगा।

The first meeting of the monitoring committee was held on Ghatal Master Plan

मैं अनुरोध कर रहा हूं कि वे किसी को गलत न समझें I घाटाल मास्टर प्लान में घाटाल चंद्रकोना पांशकुड़ा और घाटाल शहर, ग्रामीण क्षेत्र और पांशकुड़ा नगरपालिका क्षेत्र के 8 ब्लॉक शामिल हैं। कहा कि किसी की जमीन जबरन नहीं ली जायेगी I

148 किमी नदी तट को पक्का किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों को बताया जाएगा कि चंद्रेश्वर नहर में 6 किमी खुदाई होनी है तो कोई नुकसान नहीं होगा, घाटाल मास्टर प्लान के लिए जमीन की जरूरत है I

जो लोग जमीन देंगे और अगर जमीन पर कोई निर्माण है तो उसके अनुसार आकलन किया जाएगा। घाटाल मास्टरप्लान के लिए कुल सात ब्लॉक और दो नगरपालिका क्षेत्रों पर काम किया जा रहा है, न केवल पश्चिम मेदिनीपुर, बल्कि पूर्व मेदिनीपुर में भी दो ब्लॉक इससे लाभान्वित होंगे I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + eight =