तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : सरकारी परिसेवा लोगों को कायदे से मिल रही है या नहीं यह जानने के लिए नेताओं के पांव बुधवार को भी ग्राम बांग्ला की पगडंडियों पर दौड़ते रहे । खड़गपुर तहसील के विभिन्न भागों में शासक दल टी एम सी के नेता व जनप्रतिनिधि गांवों की खाक छानते रहे । समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों से मुलाकात कर वे यह जानने का प्रयास करते रहे कि स्वास्थ्य साथी से लेकर पुरोहित भत्ता तक पाने में किसी को दिक्कत तो नहीं हो रही । इसके लिए नेताओं को सुबह के नाश्ते से लेकर शाम की चाय तक बाहर ही पीनी पड़ी।
नारायणगढ़ के साथ ही सबंग के भिखनी , शिवालय मंदिर , खारपाड़ा काली मंदिर , फातुरपाड़ा , एसटी पल्ली , उचितपुर , बसंतपुर , कालोनीपाड़ा , देभोग , लोधा स्कूल , लोधा पल्ली तथा ब्राह्मणी स्कूल तक यह अभियान चला । अभियान का नेतृत्व करने वालों में वरिष्ठ नेता विकास भुइयां , अमल पंडा , निशिकांत कर तथा अजीत चौधरी आदि शामिल रहे । नेताओं ने कहा कि बंग ध्वनि यात्रा के साथ ही द्वारे – द्वारे प्रशासन के तहत कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि अलग – अलग समूहों में विभक्त होकर जन संपर्क कर रहे हैं। जिससे पता लग सके कि लोगों को सरकारी सुविधा हासिल करने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है । शिकायतों का निस्तारण भी फौरी तौर पर करने की कोशिश हो रही है ।