सुगंध की तरह फैलती है सत्कार्यों की कीर्ति

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : परोपकार और जनहित को ध्यान में रख कर किए जाने वाले कार्य ही सत्कार्य कहे गए हैं । इससे करने वाले की कीर्ति सुगंध की भांति हर तरफ फैलने लगती है । स्थानीय नगरपालिका के पुरी गेट इलाके में नवनिर्मित पक्की सड़क का उद्घाटन करते हुए प्रमुख व्यक्तियों ने यह बात कही । कामाख्या माता जी के मंदिर तक जाने वाली इस सड़क के पक्कीकरण की मांग स्थानीय लोग अरसे से कर रहे थे । लेकिन दो प्रशासन के बीच का मामला होने से मसला जटिलताओं में उलझ कर रह गया था । आखिरकार विधायक निधि से सड़क पक्की कराई गई । उद्घाटन के अवसर पर मौजूद गणमान्य लोगों में विधायक प्रदीप सरकार , खड़गपुर दशहरा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष आलोक सिन्हा , बबली , शिक्षक नेता अनिर्वाण दे तथा मंदिर के पुजारी बी . संजीव आदि शामिल रहे ।

उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने कहा कि नियमों के तहत समस्याओं की शिकायत मिलने पर उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा । पिछले कुछ अरसों में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं । कई बार कुछ प्रशासनिक जटिलताओं के चलते समस्याओं के निस्तारण में कठिनाई होती है । लेकिन धैर्य और सकारात्मक रुख से हर समस्या का समाधान हो सकता है । सड़क पक्की होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ राहगीरों को भी सहूलियत होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 1 =