The drama festival cultural competition of the theatre organization "Nonakudi Sandipan" left indelible memories

अमिट यादें छोड़ गई नाट्य संस्था “नोनाकुड़ी संदीपन” की नाट्योत्सव सांस्कृतिक प्रतियोगिता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिले की सांस्कृतिक संस्था ” नोनाकुड़ी संदीपन ” ने कई वर्षों की परंपरा के साथ 32वें नाट्योत्सव और प्रतियोगिता का आयोजन किया। उत्साही दर्शकों के साथ थिएटर महोत्सव सफल रहा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 12 नाटक दलों ने भाग लिया I

साथ ही कार्यक्रम के अंतिम दिन नाटक समीक्षा, विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण और संदीपन का अपना नाटक ‘बिपुल निकेत’ और अंत में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘कलाम काठी’ का प्रदर्शन किया गया।

कांचरापारा फिनिक थिएटर ग्रुप के नाटक ‘बार बार पेई आसे’ ने पूरे नाटक प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। कोलकाता की विवाह नाट्य अकादमी ने दूसरा स्थान हासिल किया।

उनका नाटक ‘एक और सम्राट’. .बर्दवान के ‘अन्य भावना’ थिएटर ग्रुप के नाटक ‘पाका’ ने तीसरा स्थान हासिल किया. चौथा, नदिया का पहला ड्रामा ग्रुप ‘पूंटी रामायण’।

नाटक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, दूसरे सम्राट नाटक के नायक गुंजन प्रसाद गांगुली रहे । नाटक ‘शरदे कवि’ से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता रहे शरद उर्फ ​​अभि सेनगुप्ता। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बर्दवान के स्वप्न आंगन थिएटर ग्रुप के नाटक ‘यशोदा मां’ की रंजना पाल रही ।

नाटक ‘पाका’ के पाका यानी मौमी मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार जीता I छठे सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता हावड़ा के अनामी आंगन के नाटक हेमलॉक के रंजन मुखर्जी रहे । पूरे आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में अपनी कला व सांस्कृतिक धरोहर के प्रति गहरी भावनाएं उमड़ पड़ीं I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − nine =