व्यापक है देशभक्ति की परिभाषा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : देशभक्ति को संकीर्ण दायरे में कैद करने की कोशिश हो रही है । जबकि इसकी परिभाषा बड़ी व्यापक है। दूसरों के प्रति संवेदनशील होना और जिम्मेदारियों के प्रति सजगता भी देशभक्ति है। खड़गपुर नगरपालिका वार्ड २५ के कौशल्या में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में कुछ ऐसी ही भावना प्रस्फुटित हुई। यूथ कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित इस सांस्कृतिक व सामाजिक समारोह में जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमेन खान , खड़गपुर टाउन कांग्रेस अध्यक्ष अमल दास, रेलवे ब्लॉक अध्यक्ष मधु कामी, युवा नेता छोटन सेन, अमित शर्मा, छात्र नेता उज्ज्वल मुखर्जी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष चित्तरंजन मंडल, पूर्व सभासद अपर्णा घोष , आरती दत्ता, बी . कलावती,  बापी सरकार , सुमित शर्मा, सचिन कुमार, बबलू पांडेय तथा आलोकेश महापात्र समेत बड़ी संख्या में लोग देशभक्ति से ओत – प्रोत इस सुहानी शाम के साक्षी बने। मंच से करीब २५० बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी देशप्रेम की धारा फूटती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =