Modi

केंद्र सरकार पर कर्ज़ बढ़कर पहुंचा 147.19 लाख करोड़ के पार

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार की कुल देनदारी सितंबर के अंत में बढ़कर 147.19 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। इससे पहले जून क्वार्टर में यह 145.72 करोड़ रुपए थी। वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी तिमाही में इसमें एक फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, सार्वजनिक क़र्ज़ प्रबंधन पर वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट कहती है कि इस साल सितंबर के अंत में सार्वजनिक कर्ज़ कुल देनदारी का 89.1 फ़ीसदी रहा।

30 जून को समाप्त तिमाही में ये आंकड़ा 88.3 फ़ीसदी था। इसमें कहा गया है कि क़रीब 29.6 फ़ीसदी सरकारी प्रतिभूतियां पांच साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी तिमाही के दौरान केंद्र सरकार ने प्रतिभूतियों के ज़रिये 4,06,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

जबकि उधारी कार्यक्रम के तहत रकम 4,22,000 करोड़ रुपए थी। सरकार ने 92,371.15 करोड़ रुपए की री-पेमेंट की. 2022-23 की दूसरी तिमाही में भारांश औसत प्रतिफल बढ़कर 7.33 फ़ीसदी हो गया। ये पहली तिमाही में 7.23 फ़ीसदी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + 7 =