तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : क्षेत्रीय इतिहास की जिज्ञासु लेखिका चैताली कुंडू नायक द्वारा लिखित ‘नयाग्राम राजवंश, द्विपाकियार चाँद राज्य और कुलटिकरी राजबाड़ी’ नामक पुस्तक का कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विमोचन किया गया।
भुर्जपात्रा’ पुस्तक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलटिकरी शाही परिवार की राजकुमारी, संगीतकार, शिक्षिका रुमेला सिंह रॉय व शाही परिवार के दामाद पूर्व सरकारी अधिकारी देबाशीष हुई ने आधिकारिक तौर पर इस पुस्तक का अनावरण किया।
इस अवसर पर कवि, गद्यकार, संपादक, शिक्षक आनंदरूप नायक ने स्वागत भाषण दिया I उन्होंने पूर्व प्रोफेसर रंजीत कुमार नायक और पूर्व प्रधानाध्यापिका अमिता नायक का अभिनंदन पत्र भी पढ़ा I
कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करने के साथ-साथ कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात बाचिक कलाकार एवं शिक्षिका अनिंदिता शास्मल ने किया। वर्नाली बोस ने कार्यक्रम का आरंभिक संगीत प्रस्तुत किया।
रिंकी भौमिक, छोटे अरिक भौमिक (ज़िको), अरिन भौमिक (डोडो), श्रमणरूप नाइक (रिवु) ने तिलक – चंदन और उतरीय बनाकर अतिथियों का स्वागत किया I
पुस्तक का प्रकाशन अरिंदम प्रकाशनी के प्रमुख अरिंदम भौमिक ने किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख कवि एवं निबंधकार मौपाल देशप्राण विद्यापीठ के प्रधानाध्यापक प्रसूनकुमार पाडिया ने की I
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात निबंधकार, इतिहास शोधकर्ता, शिक्षक, मेदिनीपुर क्षेत्रीय इतिहास केंद्र, पश्चिम बंगाल इतिहास परिषद, इतिहास अकादमी ढाका संगठन के सदस्य अतनु मित्रा उपस्थित थे।
प्रमुख क्षेत्रीय इतिहास शोधकर्ता, क्षेत्र समीक्षक, पत्रकार अतानुनंदन मैती, मेदिनीपुर कॉलेज के अंग्रेजी भाषा साहित्य के प्रोफेसर सैकत सरकार, प्रमुख कवि, शिक्षक सुमन महंती भी उपस्थित थे।
सुवर्णत्रिका भाषा और संस्कृति अभ्यास परिवार के निदेशक मंडल के दो सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता विश्वजीत पाल और सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, सुवर्णत्रिका रेखिक परिवार की बेटी शिक्षक मधुमिता बेरा,
शिक्षक संजीत पलाई, भूमि के पुत्र सुवर्णत्रिका बेसिन, प्रतिष्ठित.संगीत कलाकार, संपादक, तुकबंदी और कहानीकार मिताली जाना,
भुर्जपत्र के नेता गौतम सरकार, मॉन्ट्रियल, कनाडा में शोधकर्ता अनन्या जाना आदि भी समारोह में उपस्थित रहे I
लेखक, शिक्षक, सांस्कृतिक प्रतीक चैताली कुंडू नाइक ने सभी संबंधित लोगों को धन्यवाद देते हुए इस पुस्तक को लिखने की पृष्ठभूमि, डेटा संग्रह के इतिहास और पुस्तक की सामग्री पर विशेष रूप से चर्चा की।
कुलटिकरी शाही परिवार की राजकुमारी शिक्षिका रुमेला सिंह रॉय ने संगीतमय प्रदर्शन के अलावा एक भावनात्मक भाषण भी दिया।
उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने भाषण में क्षेत्रीय इतिहास अभ्यास के महत्व पर चर्चा की तथा प्रकाशित पुस्तक की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में अरिंदम भौमिक और शिक्षक आनंदरूप नाइक ने उद्यमियों की ओर से उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।