राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का महापुरुषों की जयंती समारोह एवं आभासी संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 23 जुलाई रविवार को

उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का 254वीं राष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी महापुरूष लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर संगोष्ठी का विषय ‘‘आजादी हमारा जन्मसिद्ध अधिकार और मेरा कर्त्तव्य‘‘ पर होगा। समारोह दि. 23 जुलाई रविवार को सायं 5 बजे होगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि दिवाकर नातू उज्जैन के शिक्षाविद् एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोककुमार भार्गव आईएएस, अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक।

सारस्वत अतिथि डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक, विशेष अतिथि, राकेश छोकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ. सुनीता मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वीरेन्द्र कुमार यादव शिक्षाविद्, रजनी प्रभा राष्ट्रीय सचिव, डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, प्रिया मयेकर, श्वेता मिश्रा, सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष एवं डॉ. शहनाज शेख राष्ट्रीय उप महासचिव पुणे, डॉ. कृष्णा जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष, शैली भागवत राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, डॉ. अरुण सराफ प्रदेश महासचिव, संगीता केसवानी राष्ट्रीय कार्यालय सचिव, डॉ. मुक्ता कौशिक राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता रायपुर रहेंगे।

संगोष्ठी के शुभारम्भ में सरस्वती वंदना डॉ. कृष्णा जोशी, अतिथि परिचय शैली भागवत, प्रस्तावना डॉ. अरूणा सराफ, संचालन डॉ. रश्मि चौबे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं धन्यवाद ज्ञापन संगीता केसवानी राष्ट्रीय कार्यालय सचिव तथा आभार व्यक्त डॉ. मुक्ता कौशिक राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =