नहीं रहे टेनिस दिग्गज Akhtar Ali, खिलाड़ी से लेकर नेता तक बोले- अख्तर सर असली लीजेंड

कोलकाता : भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे अख्तर अली का निधन हो गया। 81 वर्ष के अख्तर अली ने कोलकाता में अंतिम सांस ली। अली 1950 के उत्तरार्द्ध से 1960 के मध्य तक भारत की डेविस कप टीम के सदस्य रहे। इस दौरान उन्होंने 9-2 के रिकॉर्ड से टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। सिंगल और डबल्स दोनों में माहिर अली ने रामनाथन कृष्णन, नरेश कुमार, प्रेमजीत लाल और जयदीप मुखर्जीया के साथ जोड़ी बनाई।अख्तर अली के निधन पर खेल और राजनीति जगत की हस्तियो ने दुख जताया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा, “अख्तर अली के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ।

वे असली टेनिस लीजेंड थे। अख्तर सर ने भारत के कई टेनिस चैंपियन को प्रशिक्षित किया। हमने उन्हें 2015 में बंगाल का सबसे बड़ा खेल सम्मान से नवाजा था। उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए संवेदनाएं।” टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने ट्वीट किया “पहली बार मैंने 1999 की गर्मियों में दक्षिण क्लब में अख्तर सर के साथ अभ्यास किया था। उन्होंने इस राह में (टेनिस) अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें ऐसा करना सिखाया। भारतीय टेनिक के दिग्गज अख्तर अली RIP।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − nine =