मालदा। मालदा शहर के महानंदापल्ली इलाके में शुक्रवार सुबह मंदिर का उद्घाटन किया गया। यह जिले का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। अनुकूल ठाकुर के वंशज सिपाही बाबू, चांचल विधायक निहार रंजन घोष, वार्ड 22 के पार्षद दुलाल सरकार सहित अन्य अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस दिन अनुकूल ठाकुर के जन्मोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न भागों से लगभग 50 हजार लोग उस क्षेत्र में एकत्रित हुए। भक्तों ने पूरे दिन तक नाम संकीर्तन किया। जिले का पहला सबसे बड़ा मंदिर इंग्लिश बाजार के अमृती इलाके में है। दूसरा महानंदापल्ली इलाके में है। भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में संकीर्तन किया।