Kolkata Hindi News, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में हो रही बारिश के बाद आखिरकार तापमान में गिरावट हुई है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
इसके अलावा अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 28.2 डिग्री सेल्सियस है। पिछले एक हफ्ते से न्यूनतम और अधिकतम तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा था। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 5.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह से हल्की बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गर्मी जस की तस बरकरार है।
फिलहाल इस पूरे हफ्ते हल्की बारिश का सिलसिला पश्चिम बंगाल में जारी रहेगा। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी इसी तरह का मौसम बना हुआ है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।