कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। पूरे देश में जब ठंड बढ़ गई है तब पश्चिम बंगाल के तापमान में हल्की बढ़ोतरी पिछले चार दिनों से दर्ज की जा रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है।
पिछले हफ्ते गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री के करीब और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के करीब था। बावजूद इसके एक तरफ जहां तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, दूसरी तरफ शाम ढलने के बाद से लेकर सूर्योदय के पहले तक घने कोहरे की चादर में पूरा राज्य लिपट रहा है। इसकी वजह से ठंड लग रही है।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत अन्य जिलों में भी तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में हालांकि पहले से ही तापमान कम है और ठंड बढ़ी हुई है।