- अनुशासन व ज्ञान के भंडार से केविएस ने बनाई अलग पहचान : प्राचार्या
खड़गपुर ब्यूरो: पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 वायु सेना स्थल कलाईकुंडा में शनिवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर आयोजित समारोह के दौरान केविएस के अवकाश प्राप्त शिक्षक एके रक्षित के साथ बेलदा कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपक पासवान व सेंट एग्नेस कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका संदीप कौर को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने एकल व समूह गीत-नृत्य के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथियों के साथ शिक्षकों व विद्यार्थियों की जोरदार तालियां बटोरी।
प्राचार्या श्रावंती चटर्जी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की नीतियों व इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां से निकले हजारों विद्यार्थी आज देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अनुशासन व ज्ञान के भंडार से केविएस ने शिक्षा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।