मेदिनीपुर : शिक्षकों को किया गया सम्मानित

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने विद्यासागर स्मरण के साथ शिक्षकों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर मेदिनीपुर शहर के रवीन्द्र नगर स्थित डीसीसीआई के पूर्व बैठक कक्ष में आयोजित इस शाम के कार्यक्रम की शुरुआत विद्यासागर और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि और पुष्पांजलि के साथ हुई।

संगीत सांन्द्र स्निग्ध चौधरी, डॉ. अमितेश चौधरी, अल्पना देबनाथ बसु द्वारा प्रस्तुत किया गया, गायन सुतपा बसु, अंतरा बसु जाना, मृण्मयी भुइयां खांडा और नरसिंह दास द्वारा किया गया, नृत्य संप्रीति खांड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

डॉ. प्रसून कुमार पाडिया, स्नेहाशीष चौधरी, सुभाष जाना, गौतम बोस आदि ने वक्तव्य रखा।

बैठक की अध्यक्षता संगठन की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ रिंकु चक्रवर्ती ने की। बैठक का संचालन एवं प्रश्नोत्तरी का संचालन सुदीप कुमार खांडा ने किया।

अरिंदम दास, शांतनु घोष, सुभ्रांशु शेखर सामंत, सौनक साव, मृत्युंजय सामंत, पायल पाल, मणिकंचन रॉय, मेखला मैती, सागरमय घोष और अन्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों का स्वागत तिलक – चंदन से किया गया तथा उपहार स्वरूप उन्हें किताबें एवं कलम दिये गये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + twenty =