शिक्षक नियुक्ति मामला || सीबीआई कार्यालय पहुंचें विधायक आदिति मुंशी के पति देबराज चक्रवर्ती

Kolkata Hindi News, कोलकाता। बंगाल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस की चर्चित विधायक और गायिका आदिति मुंशी के पति देबराज चक्रवर्ती सीबीआई के बुलावे पर आज सुबह 11 बजे कोलकाता स्थित सीबीआई कार्यालय निज़ाम पैलेस में उपस्थित हुए।

पत्रकारों ने जब उनसे बात करना चाहा, तो हाथ में सीमित समय होने के कारण देबराज चक्रवर्ती ने सभी से माफी मांगी और कहा, ‘पूछताछ के बाद मैं बाहर आकर आपसे बात करूंगा।’

हालाँकि निज़ाम पैलेस में प्रवेश करते समय उन्होंने कहा – ‘सीबीआई कर्मियों द्वारा मांगे गए कुछ स्पष्टीकरण और दस्तावेज़ को देने आए हैं।’ पूछा गया कि क्या स्पष्टीकरण के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

इस पर उन्होंने कहा – मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन मैं उनके लिए सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आया हूं। मैं सहयोग करूंगा। मैं बैंक संबंधी एवं व्यक्तिगत दस्तावेज लाया हूं।

दरअसल सीबीआई को उनके घर पर नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में तलाशी के बाद कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस सिलसिले में उनसे पूछताछ हो रही है। आपको बता दें कि इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी जेल में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =