Tamluk: Late Satish Samant remembered, Tamralipt National Government Foundation Day celebrated

तमलुक : याद किए गए स्वर्गीय सतीश सामंत, ताम्रलिप्त राष्ट्रीय सरकार स्थापना दिवस पालित

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सतीश सामंत की जयंती मनाई गई I इसी के साथ 83 वां ताम्रलिप्त राष्ट्रीय सरकार स्थापना दिवस भी पालित किया गया I

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद अमजद अली, पूर्व मेदिनीपुर जिला परिषद के अध्यक्ष और पटाशपुर विधानसभा के विधायक उत्तम बारिक, डी.एम. पूर्णेंदु माझी, तमलुक विधानसभा के विधायक सौमेन कुमार महापात्रा, नंदकुमार विधानसभा के विधायक सुकुमार डे आदि उपस्थित रहे I

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सतीश सामंत मेदिनीपुर ही नहीं बल्कि देश के महत्वपूर्ण स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे I

स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान अपूर्व था I देश आजाद होने से पहले ताम्रलिप्त, बलिया और संतारा स्वतंत्रता संग्राम के केंद्र थे I

15 अगस्त 1947 से पहले ही ताम्रलिप्त के स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्र राष्ट्रीय सरकार का गठन कर लिया था I जो अब इतिहास बन चुका है I हम इस दिन को कभी नहीं भूल सकते I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + six =