फिल्म आनंद का गीत, जिंदगी कैसी है पहेली… राजेश खन्ना के कहने की वजह से उन पर फिल्माया गया था
श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला‘ । शायद बहुत कम ही लोग होंगे जिन्होंने गीतकार योगेश गौड़ का लिखा फिल्म ‘आनंद’ का बेहद सुंदर गीत, “जिंदगी कैसी है पहेली हाय…..” न सुना हो। संगीतकार सलील चौधरी का संगीतबद्ध किया और मन्ना दे का गाया यह बेहद खूबसूरत फलसफाना गीत फिल्म में राजेश खन्ना गाते हुए नजर आते हैं।
पर, स्क्रिप्ट के मुताबिक पहले इस गाने को फिल्म के निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म के शुरू में ही नामावली (कास्टिंग) के साथ रखना चाहते थे। अर्थात टाइटल सांग के रूप में रख रहे थे। इसे बैकग्राउंड गाना भी कहते हैं। जिसे फिल्म का कोई पात्र नहीं गाता है। बस दृश्य के साथ पार्श्व में बजता है।
तो हुआ यूं कि यह गाना रिकॉर्ड हो जाने के बाद राजेश खन्ना ने जब गाने को सुना तो गाना उन्हें बहुत पसंद आया। वो उसे पर्दे पर गाने की जिद करने लगे। फिर क्या था, पटकथा में इस गाने के लिए परिस्थिति बनाई गई और फिल्मांकन कर फिल्म में जोड़ा गया। जैसा कि फिल्म में हमने देखा कि समुद्र तट पर ढेर सारे बच्चों के साथ गुब्बारे छोड़ते राजेश खन्ना इस गीत को गा रहे हैं और वहीं एक कोने पर रेत पर बैठे अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री सुमिता सान्याल भी नजर आते हैं। तो इस तरह फिल्म के मुख्य अभिनेता के चलते यह बदलाव किया गया।
आखिर में यह भी बताता चलूं कि राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने एक साथ दो फिल्मों में काम किया। जिसमें एक तो आनंद और दूसरा नमक हराम और दोनों बार यह कारनामा निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी ने किया। इसकै बाद दोनों किसी तीसरी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए। एक बार राजेश खन्ना ने कहीं कहा था कि आनंद में काम करते हुए उन्हें यह अहसास हो चुका था कि एक नया सुपर स्टार जन्म ले चुका है। वे अमिताभ बच्चन के संबंध में कह रहे थे।