- विभिन्न खेलों के लिए चयनित किये गए खिलाडी
जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया): भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के अंतरगर्त आनेवाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा आयोजित खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) का आयोजन विश्व बांग्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जलपाईगुड़ी में आयोजित किया जा रहा था।
खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) के माध्यम से लड़के-लड़कियों की प्रतिभा ढूंढने का प्रयास किया जाता है, जिनमें प्रतिभा होती है उनको साई के द्वारा मौका मिलता है । जलपाईगुड़ी जिले में 4 केंद्र बनाये गए हैं।
22 जुलाई से 24 जुलाई तक विश्व बांग्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के निर्देशन में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और फुटबॉल के क्षेत्र में प्रतिभा खोज अभियान चलाया।
इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन कैंप में जलपाईगुड़ी के 30 स्कूलों के 600 छात्रों ने हिस्सा लिया. भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के कर्मचारियों के साथ-साथ जिला स्कूल खेल परिषद के शिक्षक शिविर में सहायता किया। इस संबंध में साईं जलपाईगुड़ी केंद्र के प्रभारी वसीम अहमद ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य प्रतिभाओं को तलाश करना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।