अगर आप जिससे प्यार करते है और उसे कभी नहीं खोना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने पार्टनर का विश्वास जीते। दोनों ही लोग एक दूसरे के प्रति अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं ताकि उनके जीवन की एक अच्छी शुरुवात हो। एक शोध में माना गया है कि फ्लर्ट करने वाले व्यक्ति सफल होते है।
बढ़ता है आत्मविश्वास
फ्लर्ट करने से व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास आता है और उसे खुद में अच्छा लगता है। फ्लर्ट करने से दो लोगों के बीच अच्छी तरह टाइम पास होता है और उन्हे किसी और की कम्पनी की जरूरत नहीं पड़ती है।
जब दो लोग विवाह करके एक साथ जिंदगी गुजारने का फैसला लेते हैं, तो बहुत से एडजस्टमेंट्स करने पडते हैं। अगर वे मानसिक रूप से परिपक्व हैं, तो ये एडजस्टमेंट्स आसानी से करके अपने वैवाहिक बंधन को और मजबूत बनाने में सक्षम रहते हैं, साथ ही रोमांटिक लाइफ में उसकी चमक को बनाए रखने के लिए पॉलिशिंग व देखभाल की जरूरत होती है।
विवाह भी ऐसी ही है। रोजाना केयर नहीं करेंगे तो जल्दी ही यह पुरानी हो जाएगी। पार्टनर की अच्छी आदतों को सराहें, लेकिन गलतियों की ओर भी इशारा करें। गुस्से या मुंह बनाने से बात बनती नहीं, बिगडती है। पार्टनर की सच्ची आलोचना व सुझावों को भी स्वीकारें।