Img 20231126 Wa0032

हावड़ा में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित

हावड़ा: फर्स्ट ओपन फ्रेंडशिप डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन प्रसाद टी लीव्ज की तरफ से अन्नपूर्णा क्लब के मैदान में किया गया। बेंटरा अन्नपूर्णा बारोवरी हावड़ा अन्नपूर्णा व्यायाम समिति का इसमें सहयोग रहा। आयोजकों की ओर से प्रशिक्षक राजेश गुप्ता ने कहा कि बच्चों में खेल भावना को उजागर के लिए ऐसे आयोजन किए जाते हैं।

ताइक्वांडो प्रशिक्षक प्रदीप्ता राय ने कहा कि दरअसल समय के साथ ही बच्चे खेल कूद से दूर हो रहे हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें इससे होने वाले फायदों को भी उजागर किया जाता है। साथ ही मैदान के साथ नजदीकी बढ़ाने का यह एक बेहतरीन जरिया है।

Img 20231126 Wa0031इससे पहले फर्स्ट ओपन फ्रेंडशिप डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर, उत्तर 24 परगना जिले के विधाननगर के साथ ही हावड़ा के क्लब के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर रिचेल, प्रियंका प्रसाद व अन्य शामिल थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 9 =