तापसी पन्नू ने ‘ब्लर’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लर’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
जी स्टूडियोज, इकोलोन प्रोडक्शंस और तापसी के प्रोडक्शन हाउस ‘आउटसाइडर फिल्म्स’ निर्मित फिल्म ‘ब्लर’ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। ‘ब्लर’ तापसी की प्रोड्यूसर के तौर पर पहली फिल्म भी है। अजय बहल निर्देशित इस फिल्म की कहानी पवन सोनी और अजय बहल ने लिखी है। इस फिल्म में तापसी के अलावा गुलशन देवैया भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि यह थ्रिलर फिल्म दर्शकों को अपरिहार्य परिस्थितियों में फसी एक लड़की की कहानी और उसके बाद आने वाले रोमांच और नाटक से रूबरू करवाती है। नैनीताल में बड़े पैमाने पर फिल्माई गयी इस फिल्म की टीम की खुशी सातवें आसमान पर है, क्योंकि उन्होंने छोटे शहर में ‘ब्लर’ का चुनौतीपूर्ण शेड्यूल पूरा किया है। यह फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 2 =