India won T20 World Cup : बारबाडोस के मैदान में भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था।
दक्षिण अफ़्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज़्यादा विराट कोहली ने 76 रन बनाए।
जबकि अक्षर पटेल ने 47 रन बनाए। वहीं दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 52 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। भारत की तरफ़ से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
दक्षिण अफ्रीकी को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 16 रनों की ज़रूरत थी लेकिन आख़िरी ओवरों में भारत की टीम ने शानदार गेंदबाजी और फ़िल्डिंग की और दक्षिण अफ़्रीका के मनसूबों पर पानी फेर दिया और भारत ने 13 साल बाद खिताब अपने नाम कर लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।