दुबई। भारत में अपने दोनों प्रमुख स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के तीन तीन विकेटों तथा ओपनरों रोहित शर्मा (56) और लोकेश राहुल (नाबाद 54) के जानदार अर्धशतकों की बदौलत नामीबिया को सोमवार को नौ विकेट से रौंद कर आईसीसी टी 20 विश्व कप से विजयी विदाई ली। भारत ने नामीबिया को 20 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन पर रोककर 15.2 ओवर में एक विकेट पर 136 रन बनाकर नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की। मात्र 16 रन पर तीन विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
रोहित के टी-20 में 3000 रन पूरे : भारतीय सलामी बक्केबाज रोहित शर्मा ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3000 रन बना लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के आखिरी ग्रुप मुकाबले में तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा और तीन हजार रनों पर पहुंच गए। इस मैच से पहले रोहित के खाते में 115 मैचों में 2982 रन थे। रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 94 मैचों में 3227 रन और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्तिल ने 107 मैचों में 3115 रन बनाये थे।