होबार्ट। गेरेथ डेलानी (16 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज पॉल स्टलिर्ंग (नाबाद 66) के शानदार अर्धशतक से आयरलैंड ने दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्ट इंडीज को शुक्रवार को आखिरी ग्रुप बी क्वालीफाइंग मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 15 गेंद शेष रहते नौ विकेट से पीटकर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में जगह बना ली।
आयरलैंड ने वेस्ट इंडीज को 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर रोकने के बाद 17.3 ओवर में एक विकेट पर 150 रन बनाकर इतिहास की सबसे चौंकाने वाली जीत हासिल कर ली। वेस्ट इंडीज ने 2012 और 2016 में दो बार खिताब जीता था। लेकिन इस बार उनका क्वालीफाइंग में ही बोरिया बिस्तर बंध गया।
गेरेथ डेलानी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आयरलैंड ने इस मुकाबले में गेंद और बल्ले से हर लिहाज से बेहतर प्रदर्शन किया जबकि विंडीज की टीम दोनों क्षेत्रों में पिछड़ी रही। आयरलैंड की यह दूसरी जीत रही जबकि विंडीज को दूसरी हार का सामना करना पड़ा।