सिडनी। बेन स्टोक्स की संकटमोचक 44 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक सुपर-12 मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।श्रीलंका ने ग्रुप-1 के मैच में पथुम निसंका (67) की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा, जिसे इंग्लैंड ने दो गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया। इससे पहले श्रीलंका ने पथुम निसंका (67) के शानदार अर्द्धशतक की मदद से इंग्लैंड के सामने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में 142 रन का लक्ष्य रखा। निसंका ने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये 45 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 67 रन बनाये। भानुका राजपक्षे ने भी 22 गेंदों पर इतने ही रन का योगदान दिया।
इस तरह इंग्लैंड ने श्रीलंका को सिडनी में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 के 39वें मुकाबले में 4 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं, मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का अंतिम-4 में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया।
ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमें 7-7 अंक हासिल करने में कामयाब रही लेकिन नेट रन रेट के मामलें में न्यूजीलैंड (+2.113 NRR) ग्रुप में टॉप पर रहते हुए नॉक आउट में पहुंची तो इंग्लैंड (0.473) ने दूसरे स्थान पर कब्जा किया। नेट रन रेट के मामलें में ऑस्ट्रेलिया की किस्मत काफी खराब रही। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.173 का रहा और उसने तीसरे स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदा ली।