दुबई। नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) ने आयरलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। नामीबिया टी20 विश्वकप के राउंड 2 (सुपर 12) में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। इससे पहले श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड पहले ही अगले राउंड में क्वालीफाई कर चुकी है। टेस्ट खेलने वाले देश आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी।
जिसके बाद नामीबिया ने कप्तान गेरहार्ड इरासमस (53*) के शानदार अर्धशतक के दम पर लक्ष्य 18.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। कप्तान इरासमस ने क्रेग यंग के पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर डेविड वीस (28*) ने चौके से टीम को जीत दिला दी।
इरासमस 49 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, वीस ने 14 गेंदों की अपनी शानदार नाबाद पारी में 1 चौका और 2 छक्के जड़े. वीस ने यंग के पारी के 15वें ओवर में लगातार गेंदों पर 2 छक्के जड़कर मैच का रुख नामीबिया की ओर कर दिया था। वह अंत तक जमे रहे और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वीस ने 22 रन देकर 2 विकेट भी झटके।