श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’ : गत् रविवार को गोपाली अवस्थित शिक्षा संस्थान विवेकानंद इंस्टीट्यूशन में हर वर्ष की भांति स्वामी विवेकानन्द की जन्म जयंती का पालन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवेकानंद जी को सम्मानपूर्वक स्मरण किया गया।समाज, देश और सनातन धर्म के लिए उनके योगदान को समारोह में बताया गया।
आज उनकी 162वीं जयंती है। ज्ञातव्य हो कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रुप में पालन किया जाता है।
स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह का शुभारंभ विवेकानंद जी की तस्वीर में इंस्टीट्यूशन की प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना राय द्वारा माल्यार्पण करने के साथ किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने अपने विचार रखे और विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानद जी के जीवन से प्रेरणा लेने पर बल दिया। इंस्टीट्यूशन की प्रिंसिपल श्रीमती कल्पना राय ने भी स्वामी विवेकानंद के आदर्श और उनके प्रेरणै जीवन को लेकर अपने विचार रखे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।