खड़गपुर-टाटानगर संभाग में बदलेगी रेल यातायात की सूरत, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर कम होगी विलंब की समस्या

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नार्थ – साउथ फ्रेट कॉरिडोर के तहत खड़गपुर – आदित्यपुर थर्ड लाइन परियोजना अंतर्गत कलाईकुंडा – झाड़ ग्राम खंड का सोमवार को उद्घाटन हो गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोलकाता में किए गए परियोजना के उद्घाटन को लेकर झाड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के विस्तारित हिस्से में समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर झाड़ ग्राम के सांसद कुंवर हेम्बर्म , खड़गपुर के डी आर एम मनोरंजन प्रधान तथा सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी समेत बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व रेल अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि खड़गपुर – आदित्यपुर थर्ड लाइन से खड़गपुर – टाटानगर संभाग के रेल यातायात में आमूलचूल परिवर्तन होगा और हावड़ा – मुंबई मार्ग पर ट्रेनों के विलंबित होने की समस्या में कमी आएगी।

झाड़ग्राम में आयोजित समारोह में सांसद कुंवर हेम्बर्म ने उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जंगल महल में सुविधाओं की कमी की समस्या हम सुनते आ रहे हैं । लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तेजी से सूरत बदल रही है । गिधनी से लेकर हर स्टेशन का अपगर्डेशन हुआ है सुविधाएं बढ़ी है और रेल यातायात सुगम हुआ है । खड़गपुर और आदर्ा मंडल के अधिकारियों से उन्होंने महत्वपूर्ण ट्रेनों के कुछ नए स्टेशनों पर ठहराव की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार की अपील की । वहीं कोविड के चलते बंद ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू करने की भी मांग रखी । उन्होंने कुछ लोकल ट्रेनों को गिधनी तक विस्तारित करने और दूरगामी ट्रेनों के ठहराव की भी अपील की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − seven =