नयी दिल्ली। मणिपुर में चार मई को दो महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 28 जुलाई शुक्रवार को सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ”सरकार को इस मामले में दखल देना चाहिए और एक्शन लेना चाहिए। ये पूरी तरह अस्वीकार्य है। ये घटना बेहद परेशान करने वाली है। ये संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।”
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने केंद्र और मणिपुर सरकार से इस मामले में क्या कदम उठाए गए, इस बारे में 28 जुलाई तक बताने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार बताए कि ऐसी घटनाएं फिर ना हो, इसके लिए क्या कदम उठाए गए।” सीजेआई ने कहा कि वीडियो भले ही मई को हो पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
दूसरी ओर, गुरुवार को पीएम मोदी मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया से बात करने आए तो मणिपुर की घटना पर भी अपनी राय रखी। पीएम मोदी ने कहा, ”इस घटना से देश की बेइज़्ज़ती हो रही है। गुनहगार लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा।”