आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरे किसान समर्थक, लगाया जाम

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : किसान – मजदूर एकता जिंदाबाद तथा काला कानून वापस लो ! जैसे नारों के साथ तमाम बंद समर्थक राजनैतिक संगठन मंगलवार को सड़क पर उतरे और विभिन्न सड़कों के साथ ही राजमार्ग पर भी सांकेतिक जाम लगाया । खड़गपुर के रूपनारायणपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , आल इंडिया कृषक सभा , एआइटीयूसी , एआइएसएफ तथा एआइवाइएफ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-6 पर जाम लगा कर किसान आंदोलन के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया । इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में अशोक सेन , तपन गांगुली , मिहिर पहाड़ी , सुभाष लाल , अयूब अली , बासु गांगुली तथा मृदुल दे आदि उपस्थित रहे।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के मेचेदा समेत विभिन्न भागों में राजनैतिक दल एययूयीआई और इसके सहयोगी संगठनों ने कृषि कानून का कड़ा विरोध किया । इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 और  41 पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुतला भी जलाया गया । पुतला दहन कृषक संग्राम परिषद के सचिव नारायण चंद्र नायक ने किया । किसान आंदोलन के समर्थन में आहूत बंद का आंशिक असर जनजीवन पर देखा गया। हालांकि कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी । बंद समर्थक सुबह से ही जुलूस की शक्ल में सड़कों पर घूमते रहे । यद्यपि बंद सफल कराने के लिए ज्यादा जोर जबरदस्ती की सूचना नहीं थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − nine =