तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेलवे के निजीकरण के खिलाफ राष्ट्र व्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत गुरुवार को एसयूसीआइ (सी) कार्यकर्ताओं ने खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया । सभा के बाद कार्यालय में स्मार पत्र जमा कराया गया । प्रदर्शन का नेतृत्व गौरीशंकर दास, सुरंजन महापात्र और बर्तीन दास ने किया।
जिले के मेदिनीपुर, बेलदा, नारायणगढ़ और बालीचक स्टेशन परिसर में भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और स्टेशन प्रबंधकों को ग्यापन सौंपा । इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया , जिनमें आम आदमी सहित हॉकर्स और छोटे दुकानदारों की संख्या अच्छी खासी रही।
संगठन की जिला समिति के महासचिव नारायण अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र केवल रेलवे ही नहीं रक्षा , कोयला, बैंक, बीमा और विद्युत तक के निजीकरण की कोशिशें जारी रखे हैं जो देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है। आम जनता के कठोर परिश्रम से बनी संपत्तियों और संस्थानों को इस तरह निजी हाथों को सौंपना दुर्भाग्यपूर्ण है । इसके खिलाफ हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा । हम आम जनता से इसमें भागीदारी की अपील करते हैं ।