एसयूसीआई ने घोषित किए उम्मीदवार, सभी सीटों पर प्रत्याशी देने का ऐलान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर (West Bengal Assembly Election) : चुनाव की घोषणा होने के बाद भी जहां बड़े दल उम्मीदवारों की सूची जारी करने को लेकर उहापोह में है , वहीं एसयूसीआई ने कम से कम इस मामले में बढ़त हासिल कर ली है । पार्टी की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति की सचिव अनुरूपा दास ने बताया कि मंगलवार को एगरा के दलीय उम्मीदवार जगदीश साहू और पटासपुर के सूर्येंदु विकास पात्र ने एगरा महकमा दफ्तर में नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया। जबकि कांथी महकमा आफिस में खेजुरी के दलीय उम्मीदवार सोमनाथ मंडल ने पर्चा दाखिल किया है। अन्य क्षेत्रों के उम्मीदवार भी जल्द नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

जिले के अन्यान्य उम्मीदवारों में ग्यानानंद राय (तमलुक), चंद्र मोहन मानिक (पांशकुड़ा पूर्व ), सुनील कुमार जाना ( पांशकुड़ा पश्चिम ) सुब्रत बाग ( मयना ) सौमितर पटनायक ( नंदकुमार ) , तपन माईती ( महिषादल ) , नारायण प्रमाणिक ( हल्दिया ) , पंचानन दास ( नंदीग्राम ) , श्रावणी पहाड़ी ( कांथी दक्षिण ) तथा आरती पहाड़ी ( रामनगर ) शामिल है । उन्होंने कहा कि कृषक और श्रमिक आंदोलन को मजबूत करने तथा सांप्रदायिक और फासिस्ट ताकतों को पराजित करने के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवारों का चुनाव जीतना जरूरी है । इसी आह्वान के साथ पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उम्मीदवारों को लिए वोट मांगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =