महिलाओं के चेहरे पर होने वाले अनचाहे बालों से ऐसे पाए छुटकरा

Women Special : आजकल कई महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल आ जाते है। जो उनकी सुन्दरता को कम कर देते है। सुन्दरता को बढ़ाने के लिए न जाने कितने प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं। खासतौर पर महिला वर्ग में सुन्दरता को लेकर काफी काॅम्पिटीशन देखा गया है। इसी काॅम्पिटीशन में पास होने के लिए न जाने कितने प्रकार की चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर कर लेती हैं।

अपनाएं ये घरेलू उपाय

  • #ऐलोवेरा जैल को चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट के लिये लगाएं। यह आपकी त्‍वचा को गोरा, साफ और नम बनाएगा।
  • # आम के छिलको को दूध के साथ पीस कर पेस्‍ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें। इससे सन टैन मिट जाएगा और चेहरे में निखार आएगा।
  • # शहद में कुछ बूंद नींबू की और थोडे़ से दही के साथ मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद इसे साफ कर लें। चेहरे में गोरापन के साथ निखार आएगा।
  • # चेहरे से डेड स्किन हटाने और गंदगी को बाहर करने के लिए शक्‍कर को नींबू के रस के साथ मिक्‍स करें और हल्‍के हाथों से चेहरे पर रगड़ें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 15 =